दिल को छू जाएगी यह love shayari एक बार जरूर पड़े
आख़री ग़ुस्ल पे सिर्फ़ तुम मौज़ूद रहना।
मुझको बेपर्दा कोई और नहीं देखे।
अचानक से मर जाऊँ तो कोई इत्तेफाक नहीं,
वो शख्स हर बात पे कहता था तुम्हारी कसम !!!
मैं अब वाकिफ हूं चार दिन की मुहब्बत से ,,
मैं भी रह चुका हूं सुकून ए जहां किसी का !! 💔
धड़कन संभालू या सांस काबू में करूं..ए ईश्क ,
तुम्हें नज़र भर देखने में आफत बहुत है.।।
#शिक़ायत नहीं है #तुझ से___ बस #सवाल है इतना
*रखते तो हो न #मेरे बिन #तुम _ #ख़्याल *अपना..?
love shayari in hindi for girlfriend
में फिर आज उदास बैठा हूँ,,,
मैंने फिर आज उससे बेइतहा याद किया है,,,
लोग सुनकर हँसते थे इस लिए अब!
तेरी गुफ़्तगू हम परिंदों से करते हैं….
सुना है,,,,,बहुत बारिश हो रही है तेरे शहर में,,,,,,,,🖤
सुनो,,,,ज्यादा भीगना मत,अगर धूल गई सारी गलतफहमियाँ
तो,,,बहुत याद आयेंगे हम…!!!!!!!🖤
बेपर्दा देखने का हक भी था मुझे
मगर मुझे वो हया के दुपट्टे में ही कमाल लगती थी..!
love shayari for gf
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
उम्र कम थी और
इश्क बेहिसाब हो गया,
उम्र बढ़ती गई और ये
रोग लाइलाज हो गया।।
दर्द बहुत है भाई
ये चंद दिनों की दुनिया है यहां
सुनता नही फरियाद कोई,
यहां हँसते भी है लोग तभी जब
होता है बर्बाद कोई…
love sms in hindi for girlfriend
चेहरे “अजनबी” हो जाये तो
कोई बात नही, लेकिन
रवैये “अजनबी” हो जाये तो
बड़ी “तकलीफ” होती है!
भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम
जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी
मेरी फिक्र मत करना।
love shayari 2 line
हथियार डाल बैठा प्यार में हारा हुआ ये लड़का…
और वो लड़की अब तक दुनिया से लड़ रही है…
जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो।
मोहब्बत छोड़ के हर
एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन
जाओगे तनहा रातों के..।
बिन देखे जो मेरी तस्वीर बना दिया करती थी..
आज देख कर भी उसे नजर नहीं आया मैं…
बात रोने की लगे और हंसा जाता है
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है
love shayari in hindi
जो दिल दुखा है तो ये अज़्म भी मिला है हमें..!!
तमाम उम्र किसी का न दिल दिखाएंगे हम..!!
कितने फ़रेबी हैं इस दौर के जुगनू भी..
रौशनी दिखाकर अंधेरों की तरफ़ बुलाते हैं..
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।
love shayari for gf in hindi
इक टूटी सी ज़िन्दगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेरे बैठेंगे हम।
नींद आ जाए तो सो जाया करो, नाम
यूँ रातों को जागने से मेहबूब लौटा नहीं करते।
रफ्ता – रफ्ता सब तस्वीरें धुंधली होने लगती है,
कितने चेहरे एक पुरानी एल्बम में मर जाते है।
हाल तो यूं कुछ कह नहीं सकते,
मोहब्बत हमने ही की थी और भुगत भी हम ही रहे है।
कभी फुर्सत से मिलोगे तो बताएंगे तुम्हें.
तन्हाई भी कितनी शिद्दत से काटी है हमने।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
क्यों रोते हो उसके लिए…!!!
जो तुम्हारा प्यार नहीं समझ सकता,
दर्द क्या खाक समझेगा?
फिर कौन है आज मेरी जगह..
तुम तो कहते थे तुम्हारे जैसा कोई नहीं।
तुम्हारे बाद कितनों से मिले हम..
नहीं भरता ये ख़ाली पन हमारा।
जानते हो मुहब्बत किसे कहते है..
किसी को सोचना,
फ़िर मुस्कुराना और आँसू बहाते हुए सो जाना
ना रात कटती है ना जिंदगी
एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend 2 lines
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर,
जहाँ दीये नहीं दिल जलाए जाते हैं।
जान तो हमारी दवाओं ने ली है..
ये जो आराम है जहर से हो रहा है।
top 10 love shayari in hindi for girlfriend
मैं खुद कभी बेचा करता था,
दर्दे दिल की दवा,
आज वक़्त ने मुझे
अपनी ही दुकान पर ले आया
“मुझे इंतजार करना आता है..
पर काश…उसे लौटना आता।”
मेरा इकलौता इश्क़ थीं तुम
ये पहला और आखिरी क्या होता है…