miss you yaad shayari
अपनी हालत का ख़ुद
एहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है
कि परेशान हूं मैं।
तुम मेरे नसीब में बेहतर नहीं थीं. नाम
वरना मेरा खुदा गलत फैसले नहीं करता.!
बहुत मुश्किल है
मनाना उस शख्स को
जो रूठा भी ना हो और बात
भी ना करे
romantic miss you yaad shayari
यादों की किताब उठाकर देखी थी मैंने,,
पिछली जनबरी इन दिनो तुम मेरे थे…!
खुशी देने वाले अपने तो होते ही है
पर गम देने वाले भी अजनबी नही होते
ये झूठ है के मुहब्बत
किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टुट जाते है
मुहब्बत करते-करते
कुछ हक़ीक़तें सच होतीं हैं
मजबूरियां लड़को के शौक़ खा जातीं हैं..!!
romantic yaad shayari
आदत बदल सी गई है
वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती
अपना दर्द बांटने की…
पहले ख़त पकड़े जाते थे, फिर मोबाइल
और अब स्क्रीन शॉट…
ए मोहब्बत तेरा तो बेड़ा गर्क हो गया…
उसने ये बोल के रोका गले लगने से मुझे..!!
खवाब में आया करो ख़वाब में सब होता है…!
teri yaad shayari
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।